Breaking News

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रक्तदान के लिए किया जागरुक

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के सहयोग से मंगलवार को नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। विश्वविद्यालय स्थित कैंपस कैफेटेरिया में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस नाटक का आयोजन किया गया। रक्तदान जागरुकता के तहत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा द्वारा सम्पूर्ण भारत में विभिन्न शहरों के 75 स्थानों में नुक्कड़ नाटक श्रंखला का आयोजन किया  जा रहा है। जिसकी शुरुआत कानपुर में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में की गयी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को रक्तदान महादान का महत्व बताया गया। नाटक का मंचन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, वाराणसी के स्नातक एवं नाट्यावर्त के निदेशक अंकुर सिंह के निर्देशन में किया गया।

No comments

Thank you