प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करेंगे, कानपुर के कृषक उत्पादन संगठन:- डॉ राजशेखर मंडलायुक्त
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के विद्यार्थी प्रयोग प्रक्षेत्र पर आईआईटी कानपुर एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वे टू प्रेसीजन एग्रीकल्चर के अंतर्गत आज ड्रोन के प्रयोग का सजीव प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कानपुर मंडल के मंडलआयुक्त डॉ राजशेखर एवं विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीआर सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर ड्रोन को रवाना किया। किसानों की आय एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए कृषक उत्पादन संगठनों तथा किसानों की उपस्थिति में ड्रोन द्वारा प्रक्षेत्र पर नैनो यूरिया खाद के छिड़काव के सजीव प्रदर्शन का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल आयुक्त कानपुर डॉ राजशेखर एवं विशिष्ट अतिथि कुलपति चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर डीआर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ श्री सुब्रमण्यम जी द्वारा उपस्थित कृषकों तथा कृषक उत्पादन संगठन के प्रतिनिधियों को ड्रोन की तकनीक एवं उसके प्रयोग में ली जाने वाली सावधानियों तथा उपयोगिता के संबंध में बताया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि ड्रोन व उनके सहयोगी उपकरणों सहित वर्तमान समय में रुपया 10 लाख की कीमत निर्धारित की गई है आईआईटी कानपुर स्टार्टअप कंपनियों की सहायता से ड्रोन का निर्माण कराएगी। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने कृषि के क्षेत्र में ड्रोन के प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एफ़पीओ को कृषि ड्रोन प्रदर्शन हेतु ड्रोन एवं उसके सहायक यंत्रों के क्रय करने पर 75% अथवा अधिकतम रुपया 7 लाख पिचहत्तर हजार जो कम हो देय होगा।
कृषि उत्पादक संगठनों को इंदिरा गांधी उड्डयन अकादमी फुरसतगंज रायबरेली अथवा इफ़को कृषि ड्रोन प्रशिक्षण से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ड्रोन के माध्यम से 8 घंटे में 30 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि रक्षा रसायनों एवं उर्वरकों का छिड़काव करके कम रसायन से अधिक क्षेत्र व लागत में कमी लाते हुए आय में वृद्धि की जा सकेगी।इस नई तकनीक के प्रयोग से सब्जियों फलों एवं उद्यानिकी फसलों में भी 10 मीटर की ऊंचाई तक फसलों में लगने वाले कीट रोगों के नियंत्रण में सुगमता प्राप्त होगी। मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में कृषक उत्पादक संगठनों के माध्यम से ड्रोन के प्रयोग से माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार किया जाएगा।उन्होंने बताया कि मंडल के कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों से ड्रोन का प्रचार प्रसार करते हुए अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की गई है। तथा मंडल के सभी जनपदों में सजीव प्रदर्शन कराने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों से ड्रोन की बैटरी की क्षमता बढ़ाने के लिए तथा ड्रोन के सर्विस सेंटर की स्थापना कराने के लिए भी सुझाव दिया। सजीव प्रदर्शन के समय कृषक तथा सिस्टमैटिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी कानपुर के अध्यक्ष श्री महेंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त संयुक्त कृषि निदेशक कानपुर मंडल श्री डीके सिंह,उप कृषि निदेशक कानपुर नगर श्री चौधरी अरुण कुमार, निदेशक प्रसार समन्वयक डॉक्टर ए के सिंह, कुलसचिव डॉक्टर सीएल मौर्य एवं मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान सहित अन्य अधिकारी एवं वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
No comments
Thank you