Breaking News

CSJMU के होटल मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए 25 तक आवेदन।

विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर। सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है। 
इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://csjmu.ac.in/ पर जाकर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। 
स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट के प्रभारी शिवांशु सचान ने बताया कि हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में बढ़ती मांगों को देखते हुए बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन तथा डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी एवं फ्रंट ऑफिस पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है।
एकेडेमिक कॉर्डिनेटर सौरभ त्रिपाठी का कहना है कि कोविड महामारी के बाद से होटल एवं टूरिज्म इंडस्ट्री में फिर से तेजी देखने को मिली है, इसके साथ ही वीज़ा नियमों में सख्ती कम होने के कारण पर्यटन क्षेत्र में भी उछाल देखने को मिल रहा है, जिसके चलते होटलों में इंटर्नशिप के साथ-साथ जॉब के कई अवसर उपलब्ध हो रहे है। पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि डिग्री कोर्स में तृतीय वर्ष और डिप्लोमा में दूसरे सेमेस्टर के बाद इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का प्रावधान है, जिसमें छात्र-छात्राओं को होटल के सभी विभागों में 6 महीने तक ट्रेनिंग दी जाती है। सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि छात्रों के बेहतर भविष्य को देखते हुए पिछले कुछ महीनों से विभाग ने कई बड़े होटलों से जॉब प्लेसमेंट एवं ट्रेनिंग को लेकर एमओयू भी साइन किये है, जिसका लाभ आने वाले समय में सभी छात्र-छात्राओं को प्राप्त होगा। होटल मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के बाद छात्रों के लिए विभिन्न होटलों, मल्टीनेशनल फूड रेस्टोरेंट, रेलवे, एयरलाइन कैटरिंग तथा स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर अपना करियर संवार सकते है।

No comments

Thank you