Breaking News

IIT कानपुर ने छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर "स्पंदन" मनाया।

कानपुर। मातृभाषा हिंदी के गौरवशाली महिमा को मनाने हेतु इस माह हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर हिंदी साहित्य सभा,राज्यभाषा प्रकोष्ठ एवं शिवानी सेंटर द्वारा "स्पंदन" आयोजित कराया गया। स्पंदन के अंतर्गत दो चरणों में चार प्रतियोगिताएं कराई गई। स्पंदन का प्रारंभ पहले सप्ताह में कहानी लेखन एवं कविता लेखन प्रतियोगिताओं के द्वारा किया गया जिनमें UG एवं PG के छात्रों ने उत्कृष्ट उत्साह के साथ भाग लिया। पहले चरण का समापन "काव्यांजलि" के साथ हुआ जिसमें छात्रों ने अपनी स्वरचित कविताओं के माध्यम से हॉल में मंत्रमुग्ध वातावरण का निर्माण कर दिया।

दूसरे चरण का आगाज माह के अंतिम सप्ताह में "तर्क" की प्रतियोगिता के साथ हुआ | इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी के समक्ष एक चित्र प्रस्तुत किया जाता है, जिसपर उसे 30 सेकंड्स सोचने उपरांत 2 मिनट अपने तर्क देने का समय दिया जाता है।
इस प्रतियोगिता के द्वारा छात्रों के जल्दी सोच पाने एवं अपने विचारों को सुवक्ता के साथ प्रकट करने की क्षमता का विकास किया गया। चौथी प्रतियोगिता थी "संसदीय वाद-विवाद"| इसके final का विषय था कि " यह सदन भारत में राजनैतिक दलों द्वारा "freebies" का विरोध करता है"। दोनो पक्ष और विपक्ष की तरफ से उम्दा तर्क दिए गए जिसके बदौलत जजों में भी असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी। माह के अंतिम दिन IIT Kanpur के निर्देशक श्री अभय करंदिकर ने पुरस्कार वितरण किया एवं छात्रों ने कविताएं पढ़ी। इसी के साथ हिंदी पखवाड़ा समाप्त हुआ।

No comments

Thank you