संसद में समान नागरिक संहिता पर प्रस्तुत किया गया बिल हुआ था पास
दिनांक 26-11-2022 को संविधान दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में प्रथम युवा संसद का आयोजन एवं भारत सरकार के न्याय विभाग के सहयोग से प्रो बोनो क्लब का उद्घाटन किया गया। उक्त कार्यक्रमों के अंतर्गत न्याय विभाग, नई दिल्ली की कार्यक्रम प्रबन्धक सुश्री स्नेहा शर्मा के द्वारा प्रो बोनो क्लब के औचित्य एवं महत्व को विधि के छात्रों से साझा किया गया I
प्रथम युवा संसद के अंतर्गत विधि विभाग के मेधावी छात्रों द्वारा समान नागरिक संहिता विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करने के पश्चात उक्त विषय़ पर प्रस्तुत बिल को पास किया गया I
इसके अतिरिक्त, युवा संसद के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विधि के छात्रों को संसद की कार्यवाही से अवगत करवाना, छात्रों के अंदर सामाजिक मुद्दों को जानने की इच्छा जागृत करना, आपसी सहयोग एवं सामंजस्यता के साथ कार्य करना तथा संयमपूर्वक अन्य की बातों को सुनाकर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए प्रेरित करना था।
उक्त कार्यकम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डा. अनिल यादव, डीन प्रशासन डा. सुधांशु पांडिया, डीन डी. एस. डब्लू. डा. संजय स्वर्णकार, अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के निदेशक डा. शशिकान्त त्रिपाठी, डा. पंकज. द्विवेदी, तथा विभाग के अन्य शिक्षकगण उपस्थित थेI
उक्त कार्यक्रमों के संचालन में विश्वविद्यालय के विधि विभाग की सहायक आचार्य सुश्री स्मृति रॉय तथा सुश्री स्मिता श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।
No comments
Thank you