Breaking News

कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु यूपी कैटेट 2023 का परिणाम घोषित। देवरिया के आदित्य सिंह ने यूपी के स्नातक पाठ्यक्रम में किया टॉप।


विपिन सागर (मुख्य संपादक)



उत्तर प्रदेश/लखनऊ। 13 जून को यूपी कैसेट के परिणाम को कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग के मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में परिणाम को घोषित किया गया। इस दौरान डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव कृषि अध्यक्ष स्टेयरिंग कमिटी। डॉक्टर बिजेंद्र सिंह कुलपति आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या, एवम चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर रजिस्टर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के रूप में कुलपति सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अन्य अधिकारी गण भी शामिल रहे।

इस दौरान आदित्य सिंह ने मास्टर पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान और पीएचडी पाठ्यक्रम में राहुल त्रिपाठी को प्रथम स्थान आने की बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस बार छात्रों की सफलता का प्रतिशत पूर्व वर्षों की तुलना में, अधिक रहा युवाओं में कृषि के क्षेत्र में रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वही मंत्री साही ने कानपुर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा हरदोई के नए महाविद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारंभ करने तथा आचार्य नरेंद्र देव अंतर्गत नवसृजित कृषि विश्वविद्यालय गोंडा में स्नातक को चालू करने पर विश्वविद्यालय को बधाई दी। विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा में कुल 17920 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमें स्नातक स्तर पर 12954 मास्टर स्तर पर 3387 एमबीए 409 एवं पी एच डी में 1170 छात्रों ने आवेदन किया था। कुल 16214 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें पाठ्यक्रम में 11570 मास्टर्स पाठ्यक्रमों में 3213 एमबीए पाठ्यक्रम में 368 और पीएचडी पाठ्यक्रम में 1063 अभ्यर्थी उपस्थित रहे प्रवेश परीक्षा में स्नातक मास्टर एवं पीएचडी पाठ्यक्रम में शामिल रहे थे। 20 जून से यूपी कैटेट 2023 की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी

No comments

Thank you