Breaking News

सीएसए के नवागंतुक कुलपति डॉ ए के सिंह ने संभाला पदभार, बैठक कर अधिकारियों को किया संबोधित। दिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

विपिन सागर (मुख्य संपादक)

कानपुर/चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के नवागंतुक कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने आज पदभार संभाल लिया है। विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों,कर्मचारियों ने नए कुलपति का स्वागत फूल/मालाओं और गुलदस्ते के साथ किया। नए कुलपति ने सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के सभी निदेशक, अधिष्ठाता एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विश्वविद्यालय में हो रहे शिक्षण,शोध एवं प्रसार कार्यों की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधिष्ठाता छात्र कल्याण से छात्र-छात्राओं के शिक्षण गतिविधियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।इसी प्रकार से इटावा,लखीमपुर एवं कानपुर स्थित महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं से भी शिक्षण व छात्र-छात्राओं के बारे में प्रगति जानी तथा निर्देशित किया कि सभी अधिकारी विश्वविद्यालय हित में निष्ठा पूर्वक एवं टीम भावना से कार्य करें। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि कुलपति कुलपति ने कार्यभार ग्रहण के उपरांत कुलपति कमेटी कच्छ में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि उनका पहला उद्देश्य है कि हर किसान को संपन्न बनाना है।


इसके लिए विश्वविद्यालय कई नवाचार करेगा वही कई कार्यों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा कुलपति ने कहा कि सभी लोग टीम भावना के साथ कार्य करें क्योंकि सतत कार्य करते रहने रहना विकास के लिए बेहद जरूरी है उन्होंने कहा कि कानपुर कृषि विश्वविद्यालय कार्यक्षेत्र में जो कृषि गत संभावनाएं हैं उन्हें तलाश कर बेहतर करने का कार्य किया जाएगा उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सकारात्मक रवैया अपनाकर विश्वविद्यालय की प्रगति में भागीदारी बनना है। तथा शिक्षण,शोध व प्रसार कार्यों को और अधिक गतिशीलता के लिए निर्देशित भी किया। जिससे छात्र व किसान अधिक लाभान्वित हो।इस अवसर पर अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर सीएल मौर्य,  कुलसचिव डॉ पीके उपाध्याय, निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव, निदेशक शोध डॉ पीके सिंह, निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ विजय यादव, सह निदेशक प्रसार डॉ पीके राठी, निदेशक सुधार विजय कुमार यादव, डॉ डीपी सिंह, डॉक्टर आरबी सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष  उपस्थित रहे।

No comments

Thank you